"हे अल्लाह! मैं तुझसे तेरे इल्म के ज़रिए राह दिखाने की दुआ करता हूँ, तेरी कुदरत के ज़रिए ताकत माँगता हूँ, और तेरे अज़ीम फज़्ल से सवाल करता हूँ। तू (हर चीज़ पर) कुदरत रखता है, और मैं नहीं। तू जानता है, और मैं नहीं। और तू सबसे छुपी हुई चीज़ों का जानने वाला है। हे अल्लाह! अगर तू जानता है कि यह काम मेरे लिए मेरे दीन, मेरी ज़िंदगी और मेरे काम के नतीजे के लिहाज़ से अच्छा है, तो इसे मेरे लिए मुकद्दर कर और इसे मेरे लिए आसान कर दे, और उसमें मेरे लिए बरकत दे। और अगर तू जानता है कि यह काम मेरे लिए मेरे दीन, मेरी ज़िंदगी और मेरे काम के नतीजे के लिहाज़ से बुरा है, तो इसे मुझसे दूर कर दे और मुझे इससे दूर कर दे, और मेरे लिए जहाँ कहीं भी भलाई हो, उसे मुकद्दर कर और मुझे उससे राज़ी कर दे।"
इस्तिखारा कैसे करें:
1. वज़ू करें।
2. दो नफ्ल (इबादत के लिए) नमाज़ पढ़ें।
3. नमाज़ के बाद यह दुआ पढ़ें और उस काम का ज़िक्र करें जिसमें रहनुमाई चाहते हैं।
4. अल्लाह पर भरोसा रखें और उसके दिए हुए इशारों का इंतज़ार करें।