"हे अल्लाह! मैं तेरा बंदा हूँ, और मेरे माता-पिता के भी बंदे हैं। मेरा सिर तेरे हाथ में है। जो कुछ भी तेरा हुक्म है, वह मेरे ऊपर लागू होता है। मैं तुझसे उन सभी नामों के द्वारा जो तुझे पसंद आए, जो तूने अपनी किताब में नाज़िल किए हैं, या जो तूने अपने किसी बंदे को सिखाए हैं, या जो तूने अपने पास के ग़ैब में रखे हैं, तुझसे दुआ करता हूँ कि तू कुरआन को मेरे दिल की बहार, मेरे सीने का रोशनी, मेरे ग़म का इलाज और मेरे सभी चिंताओं का समाधान बना दे।"