नेस्ट मैन : जिसने 7 लाख से ज्यादा गौरैयाओं को घर दिया!

राकेश खत्री को लोग ‘नेस्ट मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जानते हैं। उन्होंने पिछले 14 सालों में भारत के कई शहरों में 7 लाख 30 हजार से ज्यादा घोंसले लगाए हैं। उनका लक्ष्य है कि गौरैया और अन्य पक्षियों को शहरों में फिर से बसने के लिए घर मिल सके।
